4.57 करोड़ से हटिया डैम का होगा जीर्णोद्धार
रांची: झारखंड सरकार ने हटिया डैम के जीर्णोद्धार की योजना बनायी है़ 48 वर्ग किलोमीटर में फैले इस डैम के जलाशय को 4.57 करोड़ की लागत से नया स्वरूप दिया जायेगा. डैम परिसर में मिट्टी की मूर्तियों के विसर्जन के लिए भी अलग से तालाब बनाया जायेगा. इसके अलावा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण और […]
रांची: झारखंड सरकार ने हटिया डैम के जीर्णोद्धार की योजना बनायी है़ 48 वर्ग किलोमीटर में फैले इस डैम के जलाशय को 4.57 करोड़ की लागत से नया स्वरूप दिया जायेगा. डैम परिसर में मिट्टी की मूर्तियों के विसर्जन के लिए भी अलग से तालाब बनाया जायेगा. इसके अलावा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण और इंटेक वेल बनाने के अलावा डैम का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा़ .
डैम की पहुंच सड़कों को भी सुदृढ़ कर पूरे पथ पर स्ट्रीट लाइट भी लगायी जायेगी. एलइडी लाइटिंग से पूरे डैम परिसर को जगमग किया जायेगा़ डैम के पास बने पार्क के सौंदर्यीकरण का भी सरकार ने निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, डैम के स्पीलवे गेट को भी पांच वर्षों तक मेंटेनेंस में दिया जायेगा. परियोजना टर्न की आधार पर पूरी की जायेगी़.
2010 में ही होना था काम
सरकार की तरफ से अप्रैल, 2010 में ही डैम का जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया था. उस समय डैम के सूखने की वजह से इसे और सुदृढ़ करने का फैसला भी लिया गया था. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने डैम को वृहद स्वरूप देते हुए इसे मुंबई के मेरिन ड्राइव की तरह वाकवे बनाने का भी निर्णय लिया था. डैम के इलाके को अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसके कैचमेंट में अतिरिक्त उच्च प्रवाही नलकूप स्थापित कर, उसे एक दूसरे से जोड़ने का भी फैसला किया गया था.