जमशेदपुर की खुशी इलीट मिस इंडिया में दिखाएंगी प्रतिभा
जमशेदपुर की खुशी इलीट मिस इंडिया में दिखाएंगी प्रतिभा-लाल पाड़ साड़ी पहन उतरेंगी रैंप पर फोटो : लाइफ के आज के फोल्डर में खुशी के नाम से लता रानी @ रांची जमशेदपुर की खुशी महतो इलीट मिस इंडिया 2015 में झारखंड से प्रतिनिधित्व कर रही हैं. यह प्रतियोगिता 21 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगी. […]
जमशेदपुर की खुशी इलीट मिस इंडिया में दिखाएंगी प्रतिभा-लाल पाड़ साड़ी पहन उतरेंगी रैंप पर फोटो : लाइफ के आज के फोल्डर में खुशी के नाम से लता रानी @ रांची जमशेदपुर की खुशी महतो इलीट मिस इंडिया 2015 में झारखंड से प्रतिनिधित्व कर रही हैं. यह प्रतियोगिता 21 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगी. इसमें देश की 25 प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं. टफ राउंड के बाद इन प्रतिभागियों का चयन हुआ है. खुशी ट्रेडिशनल राउंड में झारखंडी लाल साड़ी पहन कर रैंप पर उतरेंगी. खुशी ने कहा है कि वह झारखंड की कला संस्कृति को पूरी दुनिया में बिखेरना चाहती है. इस कारण आदिवासी संस्कृति को पेश करने का प्रयास किया है. वह बताती हैं कि यह मुकाम अपने दम पर हासिल किया है. मिस इंडिया का ताज मिले इसके लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं. दिल्ली में कांटेस्ट की तैयारी में जुटी हैं. इससे पहले खुशी मिस साउथ भी चुनी गयी थीं. यह कांटेस्ट बेंगलुरू में हुआ था. हिंदी फिल्मों में मिल रहा है ऑफर खुशी महतो का परिवार जमशेदपुर के हुरलुंग में रहता है. पिता टाटा मोटर्स में कार्यरत थे. मां राधिका गृहिणी है़ं स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी सी बस्ती से निकल कर खुशी ने देश भर में परचम लहराया है. यह प्रसन्नता की बात है. वह झारखंडी व नागपुरी एलबम में काम कर चुकी है़ इसके अलावा कन्नड़ और तेलेगु फिल्मों में भी अभिनय किया है़ क्राइम पेट्रोल में भी भूमिका निभायी है़ खुशी का कहना है कि हिंदी फिल्मों में भी काम करने का ऑफर मिल रहा है़