सफाई के लिए अभियान चलाये यूथ बिग्रेड : सुबोधकांत सहाय

रांची: आइ लीड इंडिया के लिए रांची के पांच युवाओं की यह टीम पंच रत्न की तरह है. स्ट्रीट लाइट के दुरुपयोग व जरूरत वाली जगहों पर लाइट लगाने के लिए आम जनता के साथ-साथ रांची नगर निगम को जागरूक करने का काम रांची यूथ ब्रिगेड के युवाओं ने किया है. यह सराहनीय कदम है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 7:07 AM

रांची: आइ लीड इंडिया के लिए रांची के पांच युवाओं की यह टीम पंच रत्न की तरह है. स्ट्रीट लाइट के दुरुपयोग व जरूरत वाली जगहों पर लाइट लगाने के लिए आम जनता के साथ-साथ रांची नगर निगम को जागरूक करने का काम रांची यूथ ब्रिगेड के युवाओं ने किया है.

यह सराहनीय कदम है, लेकिन इससे अधिक जरूरी यह है कि रांची को स्वच्छ कैसे रखा जाये. यह बात शनिवार को एटीआइ सभागार में आइ लीड इंडिया के तहत आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुबोधकांत सहाय ने कही. उन्होंने ब्रिगेड के युवाओं से आग्रह किया कि वे मेन रोड में साफ-सफाई के लिए आम जनता व दुकानदारों को जागरूक करें. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि शुरुआत हमेशा हर छोटी चीज से हो, तो सफलता जरूर मिलती है.

उन्होंने ब्रिगेड के युवाओं से आग्रह किया कि वे रांची में तेज बाइक चलानेवाले बाइकर्स पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलायें. श्री सिंह ने कहा कि राजधानी में पिछले 12 सालों में नगर निगम द्वारा कई कार्य किये गये हैं. कम ही सड़क ऐसी है, जहां लाइट नहीं लगी है. कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, मुख्य सचिव आरएस शर्मा, आइटी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, कार्मिक सचिव एसके सत्पथी व पत्रकार मनोज प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version