अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दो घटनाओं से सनसनी
रांची: अरगोड़ा पुलिस ने हरमू पानी टंकी से 35 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया है. देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार, शव तीन-चार दिन पुराना है. आशंका है कि युवक शराब के नशे में टंकी में कूद गया होगा, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. घटना […]
रांची: अरगोड़ा पुलिस ने हरमू पानी टंकी से 35 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया है. देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार, शव तीन-चार दिन पुराना है.
आशंका है कि युवक शराब के नशे में टंकी में कूद गया होगा, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. घटना स्थल से शराब की कुछ बोतलें भी मिली हैं. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ युवक दीपावली की रात ही पानी टंकी के ऊपर गये थे. सभी नशे में थे. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात ही पुलिस को सूचना मिली थी कि टंकी में एक युवक का शव है, लेकिन रात होने की वजह से पुलिस शव को बाहर नहीं निकाल सकी. हालांकि, पुलिस ने रात से ही इलाके में पानी की आपूर्ति बंद करा दी.