कई अफसर नहीं दे रहे किराया, प्रबंधन परेशान
रांची: जमशेदपुर में पदस्थापित कई अफसर आवासों का किराया नहीं दे रहे हैं. इतना ही नहीं दूसरी जगह स्थानांतरित हो जाने के बाद भी आवास नहीं छोड़ रहे हैं और न ही किराया दे रहे हैं. कई अफसर तो सेवानिवृत्त भी हो गये हैं. इस कारण कई आवासों का किराया लंबित हो गया है. इसे […]
रांची: जमशेदपुर में पदस्थापित कई अफसर आवासों का किराया नहीं दे रहे हैं. इतना ही नहीं दूसरी जगह स्थानांतरित हो जाने के बाद भी आवास नहीं छोड़ रहे हैं और न ही किराया दे रहे हैं.
कई अफसर तो सेवानिवृत्त भी हो गये हैं. इस कारण कई आवासों का किराया लंबित हो गया है. इसे टाटा स्टील की इकाई जमशेदपुर यूटिलिटी एंड सर्विस कंपनी लिमिटेड ने गंभीरता से लिया है. कंपनी डीजीएम ने कार्मिक विभाग को पत्र लिखा है. कहा है कि सरकारी अफसरों द्वारा किराये का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि इन आवासों में बिजली व पानी की आपूर्ति कंपनी की ओर से की जाती है. वहां स्थानीय स्तर पर कार्यरत अफसरों व कर्मियों को कंपनी की ओर से आवास उपलब्ध कराये गये हैं. बदले में अफसरों व कर्मियों को किराये का भुगतान करना था. डीजीएम ने लिखा है कि अफसरों का ट्रांसफर हो रहा है और वे बिना किराया भुगतान के विरमित भी हो जा रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्हें एलपीसी भी दे दिया जा रहा है, जो गंभीर बात है.