सीआइटी व आरटीसी में होगा निलय के छात्रों का स्थानांतरण

सीआइटी व आरटीसी में होगा निलय के छात्रों का स्थानांतरणएआइसीटीइ ने रांची विवि को भेजा सैद्धांतिक सहमति पत्र विवि से रिपोर्ट मिलने व एआइसीटीइ की स्वीकृति के बाद ही होगा स्थानांतरणमुख्य संवाददातारांची : निलय इंस्टीट्यूट के लगभग 560 विद्यार्थियों का स्थानांतरण सीआइटी टाटीसिलवे व आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जायेगा. एआइसीटीइ ने रांची विवि को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:02 PM

सीआइटी व आरटीसी में होगा निलय के छात्रों का स्थानांतरणएआइसीटीइ ने रांची विवि को भेजा सैद्धांतिक सहमति पत्र विवि से रिपोर्ट मिलने व एआइसीटीइ की स्वीकृति के बाद ही होगा स्थानांतरणमुख्य संवाददातारांची : निलय इंस्टीट्यूट के लगभग 560 विद्यार्थियों का स्थानांतरण सीआइटी टाटीसिलवे व आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जायेगा. एआइसीटीइ ने रांची विवि को पत्र भेज कर निलय इंस्टीट्यूट के छात्रों के स्थानांतरण के लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. साथ ही विवि को इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट बना कर भेजने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट देखने के बाद ही स्थानांतरण की स्वीकृति दी जायेगी. विवि ने रिपोर्ट बनाने के लिए कमेटी का गठन किया है. कुलपति ने कमेटी को शीघ्र रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी को एआइसीटीइ से पूरे मामले को लेकर संपर्क स्थापित करने की जिम्मेवारी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि एआइसीटीइ ने निलय इंस्टीट्यूट की मान्यता समाप्त कर दी है. इससे उक्त संस्थान के विद्यार्थियों ने आंदोलन भी किया. मामला हाइकोर्ट तक भी पहुंचा. सरकार के स्तर पर बैठक भी हुई. इसके बाद ही स्थानांंतरण का फैसला लिया गया.

Next Article

Exit mobile version