एनआइबीएम में पीओ साक्षात्कार की विशेष तैयारी
एनआइबीएम में पीअो साक्षात्कार की विशेष तैयारी (आवश्यक, विज्ञापन,सभी तसवीरें सिटी में फोल्डर में है) मेन पेज में )रांची़ आइबीपीएस आरआरबी तथा पीअो की लिखित परीक्षा में श्री साईं टावर सर्कुलर रोड स्थित एनआइबीएम के कई विद्यार्थियों का चयन हुआ है. उनको संस्थान के निदेशक एमके गुप्ता ने बधाई दी है. श्री गुप्ता ने बताया […]
एनआइबीएम में पीअो साक्षात्कार की विशेष तैयारी (आवश्यक, विज्ञापन,सभी तसवीरें सिटी में फोल्डर में है) मेन पेज में )रांची़ आइबीपीएस आरआरबी तथा पीअो की लिखित परीक्षा में श्री साईं टावर सर्कुलर रोड स्थित एनआइबीएम के कई विद्यार्थियों का चयन हुआ है. उनको संस्थान के निदेशक एमके गुप्ता ने बधाई दी है. श्री गुप्ता ने बताया कि अगला बैच 23 नवंबर से आरंभ हो रहा है. इसमें विभिन्न बैंक के रिटायर्ड सहायक महाप्रबंधक,साक्षात्कार बोर्ड के इंपैनल मेंबर द्वारा साक्षात्कार की थ्योरी क्लास, मेटेरियल तथा बोर्ड मॉक कराया जायेगा. बैंकिंग, एसएससी रेलवे के लिए भी हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यम से सेपरेट तथा कंबाइंड बैच 23 तथा 30 नवंबर से आरंभ होगा.