मारवाड़ी कॉलेज में सैप व कंसट्रिक का कैंपस ड्राइव

मारवाड़ी कॉलेज में सैप व कंसट्रिक का कैंपस ड्राइवसैप के लिए आज तक रजिस्ट्रेशन व कंसट्रिक के लिए आज व कल तक होगा रजिस्ट्रेशनमुख्य संवाददातारांची : मारवाड़ी कॉलेज में सॉफ्टवेयर कंपनी सैप द्वारा 21 नवंबर (शनिवार) को कैंपस ड्राइव चलाया जायेगा. चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ -साथ चार वर्ष में बिट्स पिलानी द्वारा एमटेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:35 PM

मारवाड़ी कॉलेज में सैप व कंसट्रिक का कैंपस ड्राइवसैप के लिए आज तक रजिस्ट्रेशन व कंसट्रिक के लिए आज व कल तक होगा रजिस्ट्रेशनमुख्य संवाददातारांची : मारवाड़ी कॉलेज में सॉफ्टवेयर कंपनी सैप द्वारा 21 नवंबर (शनिवार) को कैंपस ड्राइव चलाया जायेगा. चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ -साथ चार वर्ष में बिट्स पिलानी द्वारा एमटेक इन सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री दिलायी जायेगी. इस कैंपस इंटरव्यू में बीसीए,आइटी, बीएससी गणित अॉनर्स (2016 में उत्तीर्ण होनेवाले) रांची विवि के किसी भी कॉलेज के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. विद्यार्थी को 10वीं 12वीं में 60 प्रतिशत व बीएससी (अॉनर्स) में 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. इस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को 20 नवंबर तक मारवाड़ी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा. पहले दो साल में विद्यार्थी को प्रतिमाह 16 हजार 500 रुपये स्टाइपेंड व अगले दोवर्ष तक 25 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलेंगे. चयनित विद्यार्थियों से कंपनी द्वारा कोई बांड नहीं भरवाया जायेगा. कोर्स पूरा करने पर इन्हें सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया जायेगा. प्लेसमेंट सेल के अभिनव चक्रवर्ती ने बताया कि कॉलेज में 23 नवंबर को आइबीएम दक्ष (अब कंसट्रिक) कंपनी द्वारा मैनेजर पद के लिए कैंपस इंटरव्यू लिया जायेगा. इसमें मुख्य रूप से बीएससी, एमएससी, एमएसी, एमकॉम (फाइनल इयर) के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू में शामिल विद्यार्थी 20 व 21 नवंबर को अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. चयनित विद्यार्थी को 2.4 लाख रुपये से 2.06 लाख रुपये का पैकेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version