चंद्रप्रकाश से मिला एचइसी संघर्ष मोरचा का प्रतिनिधिमंडल
चंद्रप्रकाश से मिला एचइसी संघर्ष मोरचा का प्रतिनिधिमंडलरांची . एचइसी संघर्ष मोरचा के प्रतिनिधिमंडल ने जल संसाधन सह पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात की. एचइसी क्षेत्र में पानी की राशनिंग से उपजे गंभीर पेयजल संकट से मंत्री को अवगत कराया. समाधान निकालने का आग्रह किया. श्री चौधरी ने कहा कि हटिया डैम से […]
चंद्रप्रकाश से मिला एचइसी संघर्ष मोरचा का प्रतिनिधिमंडलरांची . एचइसी संघर्ष मोरचा के प्रतिनिधिमंडल ने जल संसाधन सह पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात की. एचइसी क्षेत्र में पानी की राशनिंग से उपजे गंभीर पेयजल संकट से मंत्री को अवगत कराया. समाधान निकालने का आग्रह किया. श्री चौधरी ने कहा कि हटिया डैम से की जा रही पानी की राशनिंग के कारण हुए जल संकट पर सरकार गंभीर है. अधिकारियों को जल्द से जल्द वैकल्पिक उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं. मंत्री से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में कैलाश यादव, उपेंद्र नारायण सिंह, राज किशोर यादव, कन्हैया सिंह, मंतोष यादव, सुरेश यादव व केसर प्रसाद शामिल थे.