ओके:::अनगड़ा़ प्रत्याशियों ने दौरा कर मांगा समर्थन

ओके:::अनगड़ा़ प्रत्याशियों ने दौरा कर मांगा समर्थनअनगड़ा़ जिला परिसद सदस्य अनगड़ा पश्चिमी के प्रत्याशी रंथा महली ने गोंदलीपोखर, हेसल, बेरवाड़ी, हाहे, चिलदाग में जनसंपर्क अभियान चलाया़ वहीं रौशनलाल मुंडा ने महेशपुर, अनगड़ा, सिरका व हाहे में जनसंपर्क किया़ हेसल की मुखिया प्रत्याशी शीला देवी ने मिलन चौक में अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया़ लुपुंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:51 PM

ओके:::अनगड़ा़ प्रत्याशियों ने दौरा कर मांगा समर्थनअनगड़ा़ जिला परिसद सदस्य अनगड़ा पश्चिमी के प्रत्याशी रंथा महली ने गोंदलीपोखर, हेसल, बेरवाड़ी, हाहे, चिलदाग में जनसंपर्क अभियान चलाया़ वहीं रौशनलाल मुंडा ने महेशपुर, अनगड़ा, सिरका व हाहे में जनसंपर्क किया़ हेसल की मुखिया प्रत्याशी शीला देवी ने मिलन चौक में अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया़ लुपुंग की मुखिया प्रत्याशी भुचकी देवी के चुनाव कार्यालय का भी उदघाटन किया गया़ राजाडेरा की पंसस प्रत्याशी संध्या बांडो ने कई गांवों का दौरा कर समर्थन मांगा. बरवादाग के मुखिया प्रत्याशी अमित सिंह मुंडा ने पहाड़सिंग, सीताडीह, हपादाग गांवों में प्रचार अभियान चलाया. जोन्हा मुखिया प्रत्याशी जयवंती तिर्की ने भी लोगों का साथ मांगा.

Next Article

Exit mobile version