ओके:::देव उत्थान मेला के लिए कमेटी गठित
ओके:::देव उत्थान मेला के लिए कमेटी गठितबुढ़मू़ प्रखंड के बरौदी गांव में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई़ इसमें 24 नवंबर को बरौदी में देवउत्थान मेला लगाने का निर्णय लिया गया़ मेला के सफल संचालन के लिए एक बारह पड़हा देव उत्थान मेला कमेटी का गठन किया गया़ कमेटी के संरक्षक सीटु मुंडा, अध्यक्ष रामजतन […]
ओके:::देव उत्थान मेला के लिए कमेटी गठितबुढ़मू़ प्रखंड के बरौदी गांव में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई़ इसमें 24 नवंबर को बरौदी में देवउत्थान मेला लगाने का निर्णय लिया गया़ मेला के सफल संचालन के लिए एक बारह पड़हा देव उत्थान मेला कमेटी का गठन किया गया़ कमेटी के संरक्षक सीटु मुंडा, अध्यक्ष रामजतन पाहन बनाये गये़ उपाध्यक्ष हरि महतो एवं रामकिशोर गिरि, सचिव रफीक अंसारी, उपसचिव पनेनाथ महतो एवं रंथेश्वर गिरी, कोषाध्यक्ष अमानुल हक होंगे़ मौके पर जैनुल हक अंसारी, जावेद इरफान, हरिलाल पाहन, तुलसी महतो, कलेश महतो, बलराम महतो, उचित पाहन, सुरेंद्र साहू, रामप्रताप तिवारी व क्यूम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे़ बताया गया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा़