ओके:::घर से नकद समेत जेवरात की चोरी
ओके:::घर से नकद समेत जेवरात की चोरीरातू. थाना क्षेत्र के आनंदनगर झिरी निवासी प्रदीप नंद तिवारी के घर से चोरी हो गयी. चोरों ने घर से 12 हजार नकद समेत कंप्यूटर, सोना-चांदी के जेवरात उठा ले गये. बताया जा रहा है कि श्री तिवारी छठ मनाने के लिए अपने गांव मुड़मा गये थे. गुरुवार को […]
ओके:::घर से नकद समेत जेवरात की चोरीरातू. थाना क्षेत्र के आनंदनगर झिरी निवासी प्रदीप नंद तिवारी के घर से चोरी हो गयी. चोरों ने घर से 12 हजार नकद समेत कंप्यूटर, सोना-चांदी के जेवरात उठा ले गये. बताया जा रहा है कि श्री तिवारी छठ मनाने के लिए अपने गांव मुड़मा गये थे. गुरुवार को अपने घर आये, तो चोरी होने की जानकारी मिली. इस संबंध में रातू थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.