ओके:::विजन में देवोत्थान जतरा आज

ओके:::विजन में देवोत्थान जतरा आजपिपरवार. कोयलांचल के विजन गांव में 20 नवंबर को छठ के अवसर पर देवोत्थान जतरा लगेगा. इसके लिए ग्रामीणों ने संचालन समिति का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष अर्जुन गंझू बनाये गये. उपाध्यक्ष रंथु गंझू, सचिव पच्चू गंझू, उपसचिव तुफान गंझू, उपकोषाध्यक्ष कुलदीप राम व कोषाध्यक्ष सुरेश गंझू होंगे. इनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:51 PM

ओके:::विजन में देवोत्थान जतरा आजपिपरवार. कोयलांचल के विजन गांव में 20 नवंबर को छठ के अवसर पर देवोत्थान जतरा लगेगा. इसके लिए ग्रामीणों ने संचालन समिति का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष अर्जुन गंझू बनाये गये. उपाध्यक्ष रंथु गंझू, सचिव पच्चू गंझू, उपसचिव तुफान गंझू, उपकोषाध्यक्ष कुलदीप राम व कोषाध्यक्ष सुरेश गंझू होंगे. इनके अलावा कार्यकारिणी के 16 सदस्य भी बनाये गये.

Next Article

Exit mobile version