ओके:::बहेरा से तीन वारंटी गिरफ्तार
ओके:::बहेरा से तीन वारंटी गिरफ्तारपिपरवाऱ पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव से तीन फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया़ इनमें बहेरा निवासी बाबुल शेख (पिता नूर हसन) पर जीआर नंबर 284/2002 के अंतर्गत मामला दर्ज है़ दो अन्य वारंटी मो इलियास (पिता मो सदीक) व जसमुद्दीन (पिता कुदूस मियां) दोनों के विरुद्ध टंडवा थाना […]
ओके:::बहेरा से तीन वारंटी गिरफ्तारपिपरवाऱ पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव से तीन फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया़ इनमें बहेरा निवासी बाबुल शेख (पिता नूर हसन) पर जीआर नंबर 284/2002 के अंतर्गत मामला दर्ज है़ दो अन्य वारंटी मो इलियास (पिता मो सदीक) व जसमुद्दीन (पिता कुदूस मियां) दोनों के विरुद्ध टंडवा थाना कांड संख्या 36/92 के अंतर्गत मामला दर्ज है़ पिपरवार पुलिस ने जसमुद्दीन को अदालती जमानत आदेश उपलब्ध कराने के बाद छोड़ दिया, जबकि अन्य दोनों को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया़