ओके:::बुंडू. तैमारा घाटी में चूना लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्तसात घंटा जाम रहा एनएचबुंडू़ रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी में एक ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण रांची-टाटा मार्ग करीब सात घंटा जाम रहा़ जाम के कारण सड़क के दोनों ओर करीब तीन-तीन किमी वाहनों की कतार लग गयी़ घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे की है़ जाम अपराह्न करीब दो बजे टूटा़ बताया जा रहा है कि ट्रेलर (एचआर63सी-4389) राजस्थान से टाटा आ रहा था. इसी क्रम में ट्रेलर का तैमारा घाटी में गियर बॉक्स फट गया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया़ ट्रेलर में चूना भरा बोरा लदा था. चूना के बाेरे सड़क पर गिर गये़ इसी बीच उधर से गुजर रहा 407 ट्रक (जेएच01के/7875) ट्रेलर से टकरा कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. जबकि 709 ट्रक केए53बी-0047 सहित एक अन्य बालू लदा टर्बो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा. बाद में अपराह्न करीब दो बजे किसी तरह जाम हटाया गया. इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ.
ओके:::बुंडू. तैमारा घाटी में चूना लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
ओके:::बुंडू. तैमारा घाटी में चूना लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्तसात घंटा जाम रहा एनएचबुंडू़ रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी में एक ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण रांची-टाटा मार्ग करीब सात घंटा जाम रहा़ जाम के कारण सड़क के दोनों ओर करीब तीन-तीन किमी वाहनों की कतार लग गयी़ घटना गुरुवार सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement