एक दिन पहले जमा करना होगा आकस्मिक कोटा के लिए आवेदन

एक दिन पहले जमा करना होगा आकस्मिक कोटा के लिए आवेदन वरीय संवाददाता, रांची रेलवे में आकस्मिक कोटा से बर्थ आरक्षित कराने के लिए यात्रियों को एक दिन पहले आवेदन देना होगा. रेलवे की अोर से यात्रा के समय से चार घंटे पहले अॉटोमेटिक चार्ट तैयार होने के कारण ऐसा किया गया है़ रांची-हावड़ा शताब्दी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 9:07 PM

एक दिन पहले जमा करना होगा आकस्मिक कोटा के लिए आवेदन वरीय संवाददाता, रांची रेलवे में आकस्मिक कोटा से बर्थ आरक्षित कराने के लिए यात्रियों को एक दिन पहले आवेदन देना होगा. रेलवे की अोर से यात्रा के समय से चार घंटे पहले अॉटोमेटिक चार्ट तैयार होने के कारण ऐसा किया गया है़ रांची-हावड़ा शताब्दी, पटना जन शताब्दी, भागलपुर एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती वाया गोमो व बड़काकाना, धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस व धनबाद -भुवनेश्ववर गरीब रथ एक्सप्रेस, हटिया-एलटीटीई , रांची हावड़ा इंटरसिटी वाया टाटा व धनबाद, हटिया-पटना सुपरफास्ट व राउरकेला-हटिया-जम्मूतवी के लिए आवेदन एक दिन पहले शाम चार बजे देना होगा. मौर्य एक्सप्रेस, हटिया- पटना, राजधानी वाया गोमो व डालटेनगंज, हटिया यशवंतपुर, हटिया-पुणे, संबलपुर-वाराणसी, रांची-वाराणसी, अजमेरशरीफ, रांची-दिल्ली गरीब रथ व तपस्विनी एक्सप्रेस के लिए यात्रा की तिथि के ही दिन दिन के दस बजे से पहले आवेदन जमा करना होगा. हटिया-हावड़ा क्रिया योग, रांची-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति, रांची-दुमका , रांची पटना पाटलिपुत्रा, दरभंगा-हैदराबाद, दरभंगा-सिकंदराबाद, कामख्या, रांची -मुंबई एलटीटीई ,रांची-जयनगर एक्सप्रेस में यात्रा की तिथि के ही दिन दिन के दो बजे से पहले आवेदन जमा करना होगा ताकि समय से कोटा का निर्धारण किया जा सके .

Next Article

Exit mobile version