डॉ करमा उरांव सदस्य बनाये गये
डॉ करमा उरांव सदस्य बनाये गयेरांची : रांची विवि के सोशल साइंस डीन डॉ करमा उरांव को इंडियन काउंसिल आॅफ सोशल साइंस रिसर्च, नयी दिल्ली का सदस्य मनोनीत किया गया है. डॉ उरांव को सात सदस्यीय कमेटी में शामिल किया गया है. इसके अध्यक्ष मुंबई विवि के डॉ सीआर रेड्डी हैं. इसके अलावा सदस्य के […]
डॉ करमा उरांव सदस्य बनाये गयेरांची : रांची विवि के सोशल साइंस डीन डॉ करमा उरांव को इंडियन काउंसिल आॅफ सोशल साइंस रिसर्च, नयी दिल्ली का सदस्य मनोनीत किया गया है. डॉ उरांव को सात सदस्यीय कमेटी में शामिल किया गया है. इसके अध्यक्ष मुंबई विवि के डॉ सीआर रेड्डी हैं. इसके अलावा सदस्य के रूप में दिल्ली विवि के डॉ बीके श्रीवास्तव, जेएनयू के डॉ बीएस ब्यूटला, रांची विवि के डॉ करमा उरांव, गुजरात विवि के डॉ आर पारसार्थी, जामिया मिलिया विवि नयी दिल्ली से मूलतवा खां व दिल्ली विवि से दीपात पुणेथा को शामिल किया गया है. यह कमेटी देश भर में सेमिनार सहित रिसर्च मेथडोलॉजी, शिक्षकों की कैपासिटी बिल्डिंग की दिशा में निर्णय लेंगे. कमेटी की 20 नवंबर को नयी दिल्ली में बैठक होगी.