सौर ऊर्जा से रोशन होंगे स्कूल
साैर ऊर्जा से रोशन होंगे स्कूल रांची : सरकारी स्कूलों को साैर ऊर्जा से प्रकाशित करने की तैयारी शुरू की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने सभी कोटि के हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध आधारभूत संरचनाअों की जानकारी देने का निर्देश […]
साैर ऊर्जा से रोशन होंगे स्कूल रांची : सरकारी स्कूलों को साैर ऊर्जा से प्रकाशित करने की तैयारी शुरू की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने सभी कोटि के हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध आधारभूत संरचनाअों की जानकारी देने का निर्देश दिया है, ताकि विद्यालयों में साैर ऊर्जा के उपयोग से संबंधित सिस्टम तैयार किया जा सके. उल्लेखनीय है कि अधिकतर विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन नहीं है. यदि कनेक्शन है भी, तो उसकी स्थिति दयनीय है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने भी विद्यालयों में सोलर सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है.