लोयला कॉन्वेंट ने डीएवी नंदराज को हरायारांची. बीके बिड़ला ट्रॉफी अंडर-16 स्कूल क्रिकेट में गुरुवार को लोयला कॉन्वेंट ने डीएवी नंदराज को चार विकेट से हराया. डीएवी नंदराज ने पहले बल्लेबाजी की और 34.4 ओवर में 226 रन बनाये. टीम के लिए राहुल ने 51, सुगम ने 40, अंकित ने 20 रन बनाये. आशुतोष ने 39 रन देकर तीन व जोएब ने 47 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में लोयला कॉन्वेंट ने 30.5 ओवर में छह विकेट पर 227 रन बना कर मैच जीत लिया. राहुल ने 59, इश्तियाक ने 36, शफीक ने 32 रन बनाये. पंकज ने 24 रन देकर दो विकेट लिये.
लोयला कॉन्वेंट ने डीएवी नंदराज को हराया
लोयला कॉन्वेंट ने डीएवी नंदराज को हरायारांची. बीके बिड़ला ट्रॉफी अंडर-16 स्कूल क्रिकेट में गुरुवार को लोयला कॉन्वेंट ने डीएवी नंदराज को चार विकेट से हराया. डीएवी नंदराज ने पहले बल्लेबाजी की और 34.4 ओवर में 226 रन बनाये. टीम के लिए राहुल ने 51, सुगम ने 40, अंकित ने 20 रन बनाये. आशुतोष ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है