ओके::: कांके. प्रत्याशियों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

ओके::: कांके. प्रत्याशियों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस कांके़ कांके 19 के जिप प्रत्याशी मोजिबुल अंसारी ने सतकनादु, बताकनादू, संग्रामपुर, होचर, अरसंडे मिल्लत कॉलोनी, चूड़ी टोला में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला़ हाजी मो शमीम ने संग्रामपुर, सतकनादू, होचर, अरसंडे में पदयात्रा की़ वीरेंद्र नारायण तिवारी ने बोड़ेया, अरसंडे, संग्रामपुर, रिनपास कैंपस में पदयात्रा की़ कुरबान खान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 9:40 PM

ओके::: कांके. प्रत्याशियों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस कांके़ कांके 19 के जिप प्रत्याशी मोजिबुल अंसारी ने सतकनादु, बताकनादू, संग्रामपुर, होचर, अरसंडे मिल्लत कॉलोनी, चूड़ी टोला में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला़ हाजी मो शमीम ने संग्रामपुर, सतकनादू, होचर, अरसंडे में पदयात्रा की़ वीरेंद्र नारायण तिवारी ने बोड़ेया, अरसंडे, संग्रामपुर, रिनपास कैंपस में पदयात्रा की़ कुरबान खान ने अरसंडे मिल्लत कॉलोनी, चूड़ी टोला, होचर में जनसंपर्क किया़ बिनोद सांगा ने अरसंडे, चूड़ी टोला, बोड़ेया में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मुश्ताक आलम ने होचर, अरसंडे, बोड़ेया, मिल्लत कॉलोनी, बाजार टांड़ में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला़ नीतीश कुमार तिवारी, मानिक तिर्की, शशि रंजन सिंह, बसंत महतो, सोहराई टोप्पो ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया़ कांके 18 के प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार अनिल टाइगर ने भी समर्थन मांगा़ अभिषेक कुमार ने पिठोरिया, ईचापीड़ी, नवाडीह में जनसंपर्क अभियान चलाया़ कांके 17 के समनूर मंसूरी, गौरी शंकर महता, अर्जुन महतो, शशि भूषण महतो ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया़जयपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शशि पूनम नाग ने गारु, कदमा, प्रेमनगर, जयपुर, कोंगे, कामता में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. उषा रानी देमता, एलिस टोप्पो ने पदयात्रा की. कांके दक्षिणी पंचायत के अमित तिर्की ,अनिता गाड़ी, सीमा तिर्की, कांके पश्चिमी पंचायत के हीरामनी बेक, ज्योति निशा नाग ने भी पदयात्रा कर वोट देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version