प्रेमसंस मोटर के ट्रू वेल्यू का लक्की ड्रॉ

प्रेमसंस मोटर के ट्रू वेल्यू का लक्की ड्रॉरांची. मारुति के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर्स के ट्रू वेल्यू द्वारा लक्की ड्रॉ का अायोजन किया गया. यह आयोजन दुर्गा पूजा एवं धनतेरस के समय चल रहे अॉफर के तहत किया गया. इस लक्की ड्रॉ स्कीम में शामिल होने का अवसर तीन अक्तूबर से लेकर तेरह नवंबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 10:14 PM

प्रेमसंस मोटर के ट्रू वेल्यू का लक्की ड्रॉरांची. मारुति के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर्स के ट्रू वेल्यू द्वारा लक्की ड्रॉ का अायोजन किया गया. यह आयोजन दुर्गा पूजा एवं धनतेरस के समय चल रहे अॉफर के तहत किया गया. इस लक्की ड्रॉ स्कीम में शामिल होने का अवसर तीन अक्तूबर से लेकर तेरह नवंबर तक था. ड्रॉ में दीपक कुमार को प्रथम पुरस्कार एलइडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार गिरधारी लाल छापरिया को रेफ्रिजरेटर व तृतीय पुरस्कार गौतम भारती को माइक्रो वेब अोवन दिया गया. ड्रॉ में प्रेमसंस मोटर्स के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, जीएम एचआर किरण बगई, मैनेजर सुखवीर सिंह, सहायक मैनेजर राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version