जमीन पर कब्जा करने का आरोप
जमीन पर कब्जा करने का आरोपरांची. पुरानी रांची स्थित दो एकड़ नवासी डिसमिल जमीन पर आदिवासी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया गया है़ इस संबंध में जमीन के पावर धारक रमेश उरांव ने सिटी एसपी को आवेदन दिया है़ रमेश उरांव का कहना है कि उक्त जमीन आर एस सर्वे […]
जमीन पर कब्जा करने का आरोपरांची. पुरानी रांची स्थित दो एकड़ नवासी डिसमिल जमीन पर आदिवासी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया गया है़ इस संबंध में जमीन के पावर धारक रमेश उरांव ने सिटी एसपी को आवेदन दिया है़ रमेश उरांव का कहना है कि उक्त जमीन आर एस सर्वे खतियान में सीता राम साहू के नाम से दर्ज है़ श्री साहू के वंशज शिव नंदन प्रसाद से पावर ऑफ एटर्नी प्राप्त किया हूं और शांति पूर्वक दखल कब्जा में हू़ं समय-समय पर आदिवासी कल्याण समिति के सदस्य जमीन पर बनी बाउंड्री को गिरा देते हैं और प्रशासन को गुमराह कर रहे है़ं