तीसरे चरण के उम्मीदवारों को मिला सिंबल
तीसरे चरण के उम्मीदवारों को मिला सिंबलतसवीर सिटी मे है-कुल 11 पद के लिए 99 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंवरीय संवाददाता, रांचीपंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिला परिषद के कुल 11 पदों के लिए 99 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. शुक्रवार को इन उम्मीदवारों के बीच सिंबल का वितरण किया गया. सिंबल का वितरण समाहरणालय […]
तीसरे चरण के उम्मीदवारों को मिला सिंबलतसवीर सिटी मे है-कुल 11 पद के लिए 99 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंवरीय संवाददाता, रांचीपंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिला परिषद के कुल 11 पदों के लिए 99 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. शुक्रवार को इन उम्मीदवारों के बीच सिंबल का वितरण किया गया. सिंबल का वितरण समाहरणालय के कमरा नंबर 207 में किया गया. निर्वाची पदाधिकारी गिरजाशंकर प्रसाद ने सिंबल बांटा. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्वेता गुप्ता व एनी रिंकी कुजूर भी मौजूद थीं. निर्वाची पदाधिकारी श्री प्रसाद ने सभी उम्मीदवारों को आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहां कितने उम्मीदवारमांडर:21, चान्हो:12, बुढ़मू: 10, रातू: 29, खलारी:27