साइबर ओलंपियाड में तीन भाइयों को मेडल
साइबर ओलंपियाड में तीन भाइयों को मेडल फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची15वें नेशनल साइबर ओलंपियाड में संत थॉमस स्कूल के तीन बच्चों ने सफलता प्राप्त की है़ तीनों भाई हैं. इनमें कक्षा छह की मेहविश नाज, कक्षा पांच की कशिश नाज व कक्षा दो के रबिज रजा के नाम शामिल हैं. ओलंपियाड में क्रमश: […]
साइबर ओलंपियाड में तीन भाइयों को मेडल फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची15वें नेशनल साइबर ओलंपियाड में संत थॉमस स्कूल के तीन बच्चों ने सफलता प्राप्त की है़ तीनों भाई हैं. इनमें कक्षा छह की मेहविश नाज, कक्षा पांच की कशिश नाज व कक्षा दो के रबिज रजा के नाम शामिल हैं. ओलंपियाड में क्रमश: कशिश को गोल्ड मेडल, रविज रजा को गोल्ड व एक हजार रुपये का गिफ्ट मिला है़ मेहविश को सिल्वर मेडल मिला है़ पिता रियाज आलम पेयजल व स्वछता विभाग में एक्जिक्यूटिव इंजीनियर हैं. मां सबाना खातून है़ं