गुरुनानक स्कूल में गुरुवाणी प्रतियोगिता फोटो सुनील जी रांची़ गुरुनानक स्कूल में शुक्रवार को गुरुबाणी प्रतियोगिता हुई़ गुरुनानक देव के आदर्श व सिद्धांतों से बच्चों को अवगत कराया गया़ इसमें कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों ने भाग लिया़ बच्चों ने शबद, साखी, मूलमंत्र, पाठ व आरती सुना कर सभी को खुश कर दिया़ निर्णायक दल में सरदार जीवेंद्र सिंह व सरदार सुखदीप सिंह शामिल थे़ इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ मनोहर लाल, उप प्रधानाचार्या कुलवंत कौर, मुख्य अध्यापिका शालिनी विजय, सह मुख्य अध्यापिका हरप्रीत कौर, रहजीत कौर, जसपाल कौर, केका बोस, स्वर्णलीन कौर और सुनीता कपूर आदि उपस्थित थीं.
गुरुनानक स्कूल में गुरुवाणी प्रतियोगिता
गुरुनानक स्कूल में गुरुवाणी प्रतियोगिता फोटो सुनील जी रांची़ गुरुनानक स्कूल में शुक्रवार को गुरुबाणी प्रतियोगिता हुई़ गुरुनानक देव के आदर्श व सिद्धांतों से बच्चों को अवगत कराया गया़ इसमें कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों ने भाग लिया़ बच्चों ने शबद, साखी, मूलमंत्र, पाठ व आरती सुना कर सभी को खुश कर दिया़ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है