लॉकर खुलवाने नहीं पहुंचे बिहारी लाल मंडल

लॉकर खुलवाने नहीं पहुंचे बिहारी लाल मंडल एसीबी बैंक को पत्राचार कर लॉकर खुलवाने के लिए करेगी अनुरोध रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) की टीम शुक्रवार को जमशेदुपर स्थित एक बैंक में सहायक उत्पाद आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त बिहारी लाल मंडल का लॉकर खुलवाने पहुंची, लेकिन उनकी ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

लॉकर खुलवाने नहीं पहुंचे बिहारी लाल मंडल एसीबी बैंक को पत्राचार कर लॉकर खुलवाने के लिए करेगी अनुरोध रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) की टीम शुक्रवार को जमशेदुपर स्थित एक बैंक में सहायक उत्पाद आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त बिहारी लाल मंडल का लॉकर खुलवाने पहुंची, लेकिन उनकी ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ. बिहारी लाल मंडल की ओर से बताया गया कि लॉकर उनके नाम पर नहीं है. इससे लॉकर की जांच नहीं की जा सकी. एसीबी के अनुसार अब लॉकर खुलवाने के लिए बैंक अधिकारियों से पत्राचार किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि एसीबी की टीम पूर्व में बिहारी लाल मंडल के जमशेदुपर स्थित आवास में छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के दौरान लाखों के जेवरात और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज और दो बैंक लॉकरों की जानकारी मिली थी. एक लॉकर की जांच पूर्व में एसीबी कर चुकी है. कुछ दिन पूर्व एसीबी की एक टीम को मंडल की संपत्ति की जांच के लिए भागलपुर भेजा गया था. जांच के दौरान पाया गया कि आवास बिहारी लाल मंडल की सास के नाम पर है. वहीं पर इस लाॅकर के बारे में पता चला था़

Next Article

Exit mobile version