सुधीर प्रसाद व दो पूर्व आइएएस ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी की कतार में
सुधीर प्रसाद व दो पूर्व आइएएस ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी की कतार मेंसंचरण व उत्पादन कंपनी के एमडी व निदेशक पद के लिए अाये 150 से ज्यादा आवेदनवरीय संवाददाता, रांची आइएएस अधिकारी सुधीर प्रसाद तथा दो पूर्व अाइएएस अधिकारी विष्णु कुमार व डॉ एके पांडेय झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी पद की कतार […]
सुधीर प्रसाद व दो पूर्व आइएएस ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी की कतार मेंसंचरण व उत्पादन कंपनी के एमडी व निदेशक पद के लिए अाये 150 से ज्यादा आवेदनवरीय संवाददाता, रांची आइएएस अधिकारी सुधीर प्रसाद तथा दो पूर्व अाइएएस अधिकारी विष्णु कुमार व डॉ एके पांडेय झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी पद की कतार में हैं. ऊर्जा विभाग द्वारा अक्तूबर माह में ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी व निदेशक, ऊर्जा संचरण निगम के एमडी व निदेशक तथा ऊर्जा उत्पादन निगम के एमडी व निदेशक की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाया गया था. साथ ही वितरण निगम में निदेशक पद के लिए आवेदन मंगाया गया था. नौ नवंबर तक आवेदन देने की अंतिम तिथि थी. बताया गया कि 150 से अधिक लोगों ने अलग-अलग पदों के लिए आवेदन दिया है. तुबिद ने नहीं दिया आवेदनपहले चर्चा थी कि सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी जेबी तुबिद सीएमडी पद के लिए आवेदन देंगे. सूत्रों ने बताया कि उनकी कई बार ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से बातचीत भी हुई थी. बाद में उन्होंने आवेदन देने से इनकार कर दिया. अब तीन आइएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने आवेदन दिया है. इसमें वर्तमान में सुधीर प्रसाद एटीआइ के महानिदेशक हैं. विष्णु कुमार व एके पांडेय सेवानिवृत्त हो चुके हैं. चयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी है कमेटीसीएमडी, एमडी और निदेशकों की नियुक्ति के लिए एक चयन कमेटी बनायी गयी है. चयन कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं. कमेटी में विकास आयुक्त, वित्त सचिव व कार्मिक सचिव सदस्य हैं. ऊर्जा सचिव कमेटी के सदस्य सचिव हैं. बताया गया कि सारे आवेदनों की स्क्रीनिंग कमेटी करेगी. इसके बाद साक्षात्कार लिया जायेगा. कमेटी प्रत्येक पद के लिए अंतिम रूप से तीन-तीन नाम की अनुशंसा सरकार से करेगी. इसके बाद सरकार अंतिम रूप से चयन कर अधिसूचना जारी करेगी. क्या रखी गयी है योग्यता सीएमडी की नियुक्ति के लिए मान्यता प्राप्त संस्था, विश्वविद्यालय से विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक एवं कॉम्यूनिकेशन में स्नातक, सीए, आइसीडब्ल्यूए अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमीनिस्ट्रेशन या इंडस्ट्रीयल रिलेशन में स्नातकोत्तर की योग्यता रखी गयी है. साथ ही 20 वर्षों का अनुभव, जिसमें 15 वर्ष बिजली क्षेत्र में होने की शर्त रखी गयी है. आइएएस, केंद्रीय सेवा ग्रुप ए, भारतीय अभियांत्रिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए 12 वर्ष के अनुभव की शर्त रखी गयी है. एमडी की नियुक्ति के लिए सारी योग्यता सीएमडी के समान रखी गयी है. अनुभव में 18 वर्ष, जिसमें 13 वर्ष विद्युत क्षेत्र में काम करने की शर्त रखी गयी है. आइएएस, केंद्रीय सेवा ग्रुप ए, भारतीय अभियांत्रिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए चार वर्ष के अनुभव की शर्त रखी गयी है. निदेशक संचालन के लिए सीएमडी के बराबर योग्यता रखी गयी है. अनुभव में 15 वर्ष की शर्त रखी गयी है. निदेशक वित्त के लिए सीए, आइसीडब्ल्यूए, एमबीए की योग्यता रखी गयी है. निदेशक मानव संसाधन के लिए एचआर मैनजेमेंट, इंडस्ट्रीयल रिलेशन में एबीए की योग्यता के साथ 15 वर्षो के अनुभव की शर्त जोड़ी गयी है. निदेशक परियोजना के लिए विद्युत स्नातक व 15 वर्ष के अनुभव की शर्त रखी गयी है.