रुचि के अनुसार लक्ष्य नर्धिारित करें
रुचि के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें सच्चिदानंद स्कूल में कैरियर और पैरेंट्स काउसलिंगफोटो : सुनील रांची़ सच्चिदानंद स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए काउंंसलिंग का आयोजन किया गया. प्रथम सत्र में विद्यार्थियों के कैरियर और दूसरे सत्र में अभिभावकों की काउंसलिंग की गयी. संचालन कुमार विमलेंदु सिंह ने किया. कैरियर कैसे बनाया […]
रुचि के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें सच्चिदानंद स्कूल में कैरियर और पैरेंट्स काउसलिंगफोटो : सुनील रांची़ सच्चिदानंद स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए काउंंसलिंग का आयोजन किया गया. प्रथम सत्र में विद्यार्थियों के कैरियर और दूसरे सत्र में अभिभावकों की काउंसलिंग की गयी. संचालन कुमार विमलेंदु सिंह ने किया. कैरियर कैसे बनाया जाये, किशोरावस्था के दौरान मन में उठनेवाले विचारों पर नियंत्रण कैसे रखें, माता-पिता, गुरुजनों और अपनों से बड़ों का सम्मान करने और अपनी रुचि के अनुसार ही अपना लक्ष्य निर्धारित करने, पढ़ाई ध्यानपूर्वक करने आदि बातों पर चर्चा की गयी़ दूसरे सत्र में अभिभावकों की काउंसलिंग के दौरान बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतित करने, उनकी रुचियों का, उनकी इच्छाओं का सम्मान करने, बच्चों की अनावश्यक मांग को पूरी करने की कोशिश नहीं करने, बच्चों के सामने अपने रिश्तेदारों की बुराई नहीं करने, घर का वातावरण अच्छा रखने और बच्चों में त्याग की भावना जागृत करने की बात कही.