स्नातक सत्र 2015-18 की रजस्ट्रिेशन तिथि तय

स्नातक सत्र 2015-18 की रजिस्ट्रेशन तिथि तयरांची विश्वविद्यालयरांची : रांची विवि प्रशासन ने बीए/बीएससी/बीकॉम (पास व आनर्स) तथा वोकेशनल कोर्स सत्र 2015-18 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि तय कर दी है. बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2015 है, जबकि विलंब शुल्क 200 रुपये के साथ रजिस्ट्रेशन फाॅर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:17 PM

स्नातक सत्र 2015-18 की रजिस्ट्रेशन तिथि तयरांची विश्वविद्यालयरांची : रांची विवि प्रशासन ने बीए/बीएससी/बीकॉम (पास व आनर्स) तथा वोकेशनल कोर्स सत्र 2015-18 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि तय कर दी है. बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2015 है, जबकि विलंब शुल्क 200 रुपये के साथ रजिस्ट्रेशन फाॅर्म रांची विवि कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि नौ जनवरी 2016 है. सहायक रजिस्ट्रार राजीव कुमार सिंह के अनुसार रजिस्ट्रेशन के समय आवश्यक कागजात जमा करने होंगे. इसके तहत माइग्रेशन सटिर्फिकेट की मूल प्रति, मार्क्स शीट व एडमिट कार्ड की छाया प्रति जमा करनी होगी. श्री सिंह के अनुसार सभी रांची विवि अंतर्गत अॉटोनोमस कॉलेज में पिछले सत्र की तरह रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया अपनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version