profilePicture

समय पर डेयरी प्लांट नर्मिाण का नर्दिेश दिया

समय पर डेयरी प्लांट निर्माण का निर्देश दिया तसवीर है…. कृषि विभाग की विशेष सचिव ने ओरमांझी व होटवारा का किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, रांची कृषि विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा संचालित झारखंड मिल्क फेडरेशन के ओरमांझी डेयरी का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में फेडरेशन के प्रबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:33 PM

समय पर डेयरी प्लांट निर्माण का निर्देश दिया तसवीर है…. कृषि विभाग की विशेष सचिव ने ओरमांझी व होटवारा का किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, रांची कृषि विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा संचालित झारखंड मिल्क फेडरेशन के ओरमांझी डेयरी का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में फेडरेशन के प्रबंध निदेशक बीएस खन्ना ने बताया कि इस डेयरी की वर्तमान क्षमता 20 हजार लीटर प्रतिदिन है. अभी डेयरी प्रतिदिन औसत 35 हजार लीटर दूध की प्रोसेसिंग कर रहा है. यह क्षमता से अधिक है. श्रीमती सिंघल दूध संग्रहण, प्रोसेसिंग एवं विपणन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का सुझाव दिया. उन्होंने डेयरी पशु विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने होटवार में बन रहे एक लाख लीटर क्षमता के डेयरी प्लांट, बायपास प्रोटीन प्लांट तथा मिनरल मिक्सचर प्लांट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इसका निर्माण समय सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया. झारखंड मिल्क फेडरेशन के नेटवर्क को और मजबूत करने का निर्देश दिया. उनके साथ गव्य निदेशक डॉ आलोक कुमार पांडेय, मुकुल प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version