सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी रखने का नर्दिेश

सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी रखने का निर्देशविशेष संवाददाता, रांची वित्त सह योजना योजना सचिव अमित खरे ने सूखा के मद्देनजर तत्परतापूर्वक राहत कार्यों को करने का निर्देश किया है. उन्होंने चेक डैम और शहरी जलापूर्ति योजनाओं के टेंडर दिसंबर तक निबटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने संबंधित विभाग द्वारा कराये जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:36 PM

सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी रखने का निर्देशविशेष संवाददाता, रांची वित्त सह योजना योजना सचिव अमित खरे ने सूखा के मद्देनजर तत्परतापूर्वक राहत कार्यों को करने का निर्देश किया है. उन्होंने चेक डैम और शहरी जलापूर्ति योजनाओं के टेंडर दिसंबर तक निबटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने संबंधित विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की सूची, लाभान्वितों की सूची, कार्य स्थल की सूची सहित अन्य ब्योरा अपने अपने विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया है. राज्य सरकार द्वारा सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के निर्देश के मद्देनजर मनरेगा के तहत 700 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. मनरेगा में 480 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. सरकार अल्प वृष्टि के प्रभावित 126 प्रखंडों में कम से कम एक योजना शुरू करेगी. मनरेगा एवं जलछाजन कार्यक्रमों के अंतर्गत निर्मित एवं पूर्ण 83,138 कुआं और 1,22,868 तालाबों की जिलावार संख्या उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही कृषि एंव कल्याण विभाग से पंपसेट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. कृषि विभाग प्रभावित क्षेत्रों में बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर रहा है. 260 तालाब के गहरीकरण की योजना तत्काल शुरू की जा रही है . इसे जनवरी 2016 तक पूरा कर लिया जायेगा. किसानों के बीच अब तक 6,300 पंप सेट बांटे जा चुके हैं. 10,000 पंप सेट का वितरण दिसंबर तक कर दिया जायेगा. 773 चेक डैम के लिए दिसंबर तक टेंडर निकाल कर काम आवंटित कर दिया जायेगा. 15 दिसंबर तक चाला नलों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा. 16 ग्रामीण जलापूर्ति और चार शहरी जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version