ओके:::मांडर . अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे तीन घायल

ओके:::मांडर . अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे तीन घायल मांडर. मांडर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जिसमें सोसई आश्रम के निकट एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:52 PM

ओके:::मांडर . अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे तीन घायल मांडर. मांडर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जिसमें सोसई आश्रम के निकट एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार अनवर अंसारी (36) व इल्ताफ अंसारी (19) घायल हो गये. दोनों जिंगी जोंजरो कुड़ु के रहने वाले हैं़ मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें रिम्स रेफर किया गया है. वहीं दूसरी घटना टांगरबसली पथ में कंजिया के निकट करीब 11 बजे हुई, जिसमें वाहन की चपेट में आकर चान्हो के बढ़ैया का मंतोष महतो (20) घायल हो गया. मांडर होली फेमिली अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मंतोष महतो अपने अन्य एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था़

Next Article

Exit mobile version