ओके::: पस्किा़ दूसरे दिन भी नहीं मिला सुरेंद्र महतो का सुराग
ओके::: पिस्का़ दूसरे दिन भी नहीं मिला सुरेंद्र महतो का सुराग पिस्कानगड़ी़ नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय ग्राम निवासी और जिला परिषद पद के प्रत्याशी सुरेंद्र महतो का दूसरे दिन शुक्रवार को भी कुछ पता नहीं चला है़ वे गुरुवार को सुबह छह बजे मॉर्निग वाक पर निकले थे, उसके बाद से ही उनका कहीं […]
ओके::: पिस्का़ दूसरे दिन भी नहीं मिला सुरेंद्र महतो का सुराग पिस्कानगड़ी़ नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय ग्राम निवासी और जिला परिषद पद के प्रत्याशी सुरेंद्र महतो का दूसरे दिन शुक्रवार को भी कुछ पता नहीं चला है़ वे गुरुवार को सुबह छह बजे मॉर्निग वाक पर निकले थे, उसके बाद से ही उनका कहीं पता नही चल रहा है़ उनके परिजन और समर्थक शुक्रवार को दिनभर उनकी तलाश में लगे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली़ परिजनों व सर्मथकों ने उनका सुराग नहीं मिलने पर दक्षिणी और उत्तरी टुंडूल में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है़ इस संबध में जिले के वरीय पदाधिकारियों को भी ज्ञापन दिया गया है़