ओके:::कोयलांचल में चुनाव प्रचार शुरू
ओके:::कोयलांचल में चुनाव प्रचार शुरूपिपरवाऱ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर पिपरवार क्षेत्र के कल्याणपुर, बहेरा, किचटो, बेंती, बचरा उत्तरी व बचरा दक्षिणी पंचायतों में प्रत्याशियों द्वारा वाहनों से प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है़ कोयलांचल मुख्यालय बचरा दक्षिणी पंचायत में मुखिया पद के 12 […]
ओके:::कोयलांचल में चुनाव प्रचार शुरूपिपरवाऱ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर पिपरवार क्षेत्र के कल्याणपुर, बहेरा, किचटो, बेंती, बचरा उत्तरी व बचरा दक्षिणी पंचायतों में प्रत्याशियों द्वारा वाहनों से प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है़ कोयलांचल मुख्यालय बचरा दक्षिणी पंचायत में मुखिया पद के 12 प्रत्याशियों के बीच जोर आजमाईश है़ इन उम्मीदवारों में अब्दुल कुद्दुस अंसारी, उमेश महतो, कृष्णदेव कुमार, कृष्णा प्रसाद सिंह, नागेश्वर राम, वीरेंद्र पाठक, बैजनाथ विश्वकर्मा, माधवी मंडल, रवींद्र सिंह, रीना देवी, विनय कुमार सिंह व श्री सिंह शामिल हैं़ यहां पंचायत समिति सदस्य के दो पद हैं.