पंचायत चुनाव को लेकर अफसर विहीन हुए थाने
पंचायत चुनाव को लेकर अफसर विहीन हुए थानेटीओपी के पुलिसकर्मियों काे भी लगाया गया संवाददाता, रांची पंचायत चुनाव में सुरक्षा के लिए थाना के अफसर व पुलिसकर्मियों को लगाया गया है़ इससे थाने अफसर विहीन हो गये है़ं पंचायत चुनाव में सिपाही व हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है़ 20 नवंबर को […]
पंचायत चुनाव को लेकर अफसर विहीन हुए थानेटीओपी के पुलिसकर्मियों काे भी लगाया गया संवाददाता, रांची पंचायत चुनाव में सुरक्षा के लिए थाना के अफसर व पुलिसकर्मियों को लगाया गया है़ इससे थाने अफसर विहीन हो गये है़ं पंचायत चुनाव में सिपाही व हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है़ 20 नवंबर को पुलिसकर्मियों ने थाना से कमान लिया और अपने निर्धारित स्थान के लिए रवाना हो गये़ टोओपी के पुलिसकर्मियों को भी पंचायत चुनाव में लगाया गया है़ इस दौरान किसी प्रकार की बड़ी घटना हो जाने पर राजधानी में वरीय अधिकारियों को परेशानी होगी. पुलिसकर्मी 23 दिसंबर को वापस लौटेंगे़ तीन दिनों तक राजधानी में अपराध नियंत्रण थाना प्रभारियों के जिम्मे रहेगा़ गश्ती के लिए भी थाना में पुलिसकर्मी की कमी हो गयी है, जिस कारण छोटी-मोटी चोरी के मामले की जांच में भी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर को जाना पड़ रहा है़