ओके::: नामकुम़ डुंगरी में मनाया वश्वि शौचालय दिवस

ओके::: नामकुम़ डुंगरी में मनाया विश्व शौचालय दिवसनामकुम़ एफएक्सबी इंडिया सुरक्षा के तत्वावधान में गुरुवार को नामकुम प्रखंड के डुंगरी में विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान डुंगरी पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में आसपास के गांवों में कार्यरत 60 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने हिस्सा लिया व अपने विचार रखे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:08 PM

ओके::: नामकुम़ डुंगरी में मनाया विश्व शौचालय दिवसनामकुम़ एफएक्सबी इंडिया सुरक्षा के तत्वावधान में गुरुवार को नामकुम प्रखंड के डुंगरी में विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान डुंगरी पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में आसपास के गांवों में कार्यरत 60 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने हिस्सा लिया व अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान एफएक्सबी द्वारा एक स्टीयरिंग कमेटी का भी गठन किया गया, जो मुख्यत: ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को सशक्त करेगी तथा पेयजल व स्वच्छता के विभिन्न आयामों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने में मदद करेगी. कार्यक्रम के दौरान जिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के को-ऑर्डिनेटर सहित एफएक्सबी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version