ओके::: इटकी ़ प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, गांव-गांव घूमे
ओके::: इटकी ़ प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, गांव-गांव घूमेइटकी़ प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए 15 दिनों से जारी प्रचार कार्य शुक्रवार की शाम को समाप्त हो गया़ प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया़ प्रखंड के जिप सदस्य प्रत्याशी मसूद आलम ने बाजारटांड़ में चुनावी सभा कर समर्थन मांगा़ जिपस प्रत्याशी […]
ओके::: इटकी ़ प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, गांव-गांव घूमेइटकी़ प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए 15 दिनों से जारी प्रचार कार्य शुक्रवार की शाम को समाप्त हो गया़ प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया़ प्रखंड के जिप सदस्य प्रत्याशी मसूद आलम ने बाजारटांड़ में चुनावी सभा कर समर्थन मांगा़ जिपस प्रत्याशी लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकाला व प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया़ तनवीर अंसारी, राज कुमार तिर्की, राजेन किस्पोट्टा व बिगा मिंज ने भी गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की़ इटकी पूर्वा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मंजू देवी ने जामुनपतरा, कुसुम तिर्की ने रोबाकोचा व खोरखाटोली, राकेश महली उर्फ लेपा ने यक्ष्मा आरोग्यशाला व झखराटोली का भ्रमण किया़ इटकी पश्चिमी की मुखिया प्रत्याशी रेणु कुजूर ने अखराटोली, कांति पन्ना ने गुलजार रोड व दरहाटांड़ व मनिला टोप्पो ने सियारटोली का भ्रमण किया़ कुल्ली की मुखिया प्रत्याशी संगीता लकड़ा ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर कुल्ली, भंडरा, रानीडीह, डहुटोली, तिलकसुती व कुंबटोली का भ्रमण किया़ मलटी की पंसस प्रत्याशी उषा देवी ने मोरो व मलटी का भ्रमण किया़ इटकी पश्चिमी की पंसस प्रत्याशी मीना देवी ने अखराटोली व जन्नतुल फिरदौश उर्फ लाडली ने दरहाटांड़ का भ्रमण कर समर्थन मांगा़ इटकी पूर्वी के पंसस प्रत्याशी जगमोहन महतो ने खोरखाटोली, विजय कुमार महतो उर्फ मंटू ने स्टेशन रोड व पावर हाउस का दौरा कर वोट देने की अपील की़