अनशन में बैठे एक उम्मीदवार की हालत बिगड़ी (जोड़)

अनशन में बैठे एक उम्मीदवार की हालत बिगड़ी (जोड़)ठंड व अंधेरे में बैठे हैं उम्मीदवार लड़कियां भी बैठी हैं अनशन परजेपीएससी के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में अनशन पर बैठे एक उम्मीदवार उपेंद्र की हालत शनिवार की देर रात बिगड़ गयी. सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम अनशन स्थल पर जाकर उसकी जांच की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:24 PM

अनशन में बैठे एक उम्मीदवार की हालत बिगड़ी (जोड़)ठंड व अंधेरे में बैठे हैं उम्मीदवार लड़कियां भी बैठी हैं अनशन परजेपीएससी के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में अनशन पर बैठे एक उम्मीदवार उपेंद्र की हालत शनिवार की देर रात बिगड़ गयी. सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम अनशन स्थल पर जाकर उसकी जांच की. चिकित्सक व जिला प्रशासन की टीम उसे जबरन अस्पताल में भरती कराना चाह रहे थे. इसे लेकर काफी देर तक बहस हुई़ अनशन स्थल पर बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरे में ही उम्मीदवार अनशन पर बैठे हैं. मच्छरों को काटने से भी परेशानी हो रही है़ अनशन करनेवालों में पांच लड़कियां भी शामिल हैं. उम्मीदवारों ने जिला प्रशासन व नगर निगम से अनशन स्थल पर बिजली की व्यवस्था करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version