देवघर के होटल में धमाका, एक जख्मी, हड़कंप
देवघर के होटल में धमाका, एक जख्मी, हड़कंप- परिवहन कार्यालय के समीप आशियाना होटल की घटना – घटना के बाद से पूरे शहर में मचा हड़कंप – होटल मालिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकीसंवाददाता, देवघरशुक्रवार की सुबह करीब सवा सात बजे परिवहन कार्यालय के समीप कोर्ट रोड स्थित जामा मसजिद से सटे आशियाना […]
देवघर के होटल में धमाका, एक जख्मी, हड़कंप- परिवहन कार्यालय के समीप आशियाना होटल की घटना – घटना के बाद से पूरे शहर में मचा हड़कंप – होटल मालिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकीसंवाददाता, देवघरशुक्रवार की सुबह करीब सवा सात बजे परिवहन कार्यालय के समीप कोर्ट रोड स्थित जामा मसजिद से सटे आशियाना होटल (भोजनालय) में अचानक बम धमाका होने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना में बगल का मटन दुकानदार हिरना निवासी हुसैन शेख घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. धमाके से छप्पर क्षतिग्रस्त प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका काफी जोरदार था. घटना में होटल का काउंटर समेत छप्पर क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक पांडेय समेत नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय व थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. होटल मालिक आरिफ शेख सहित अन्य को थाना लाकर पूछताछ की गयी. घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. बम कहां से आया या फिर विस्फोट कैसे हुआ, इस बारे में होटल संचालक कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ होटल मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से जब्त अवशेष आदि को एफएसएल जांच के लिए भेजा जा रहा है. घटना के बाद एसपी ए विजयालक्ष्मी भी मुआयना करने पहुंची. एसडीपीओ व थाना प्रभारी से घटना की जानकारी लेने के बाद होटल संचालक समेत उसके स्टाफ से भी एसपी ने पूछताछ की और बारीकी से जांच के निर्देश दिया. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि यह कम शक्तिशाली बम था. अगर इसकी तीव्रता ज्यादा होती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था. हालांकि पुलिस इस पूरी घटना की गहन जांच पड़ताल कर रही है और इसके बाद ही कुछ प्रमाणिक तौर पर कहा जा सकता है.आइएस को लेकर अलर्ट के बाद हुआ धमाका : राजपलिवार घटना की जानकारी होने पर सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार भी घटनास्थल पहुंचे. वहां से वे थाना गये और होटल के क्षतिग्रस्त काउंटर का अवलोकन कर पुलिस को जांच का निर्देश दिया. पत्रकारों से मंत्री ने कहा कि आइएसआइएस ने झारखंड को सेफ जोन चुना है. रात में इसका खबर फ्लैश हुआ और सुबह में यहां धमाका हो गया. संकेत खराब है. बम कितना शक्तिशाली था, पता करने के लिये जांच का निर्देश दिया जा चुका है.—————-होटल में बम फटा है. प्रथम द्रष्टया जांच से पता चला है कि यह बेसिकली क्रेकर था, लो इंटेंसिटी का क्रेकर्स था. फिर भी पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर रही है. पूछताछ चल रही है. -ए विजयालक्ष्मी, एसपी देवघर