पिकअप वैन ने ट्रक में धक्का मारा, चालक की मौत
पिकअप वैन ने ट्रक में धक्का मारा, चालक की मौतरांची. रातू थाना क्षेत्र के फन कैसल के पास खड़े ट्रक में शुक्रवार की रात 10़ 30 बजे पिकअप वैन ने धक्का मार दिया़ दुर्घटना में पिकअप वैन के चालक की मौत हो गयी़ सूचना मिलते ही रातू पुलिस घटनास्स्थल पर पहुंची और शव को वाहन […]
पिकअप वैन ने ट्रक में धक्का मारा, चालक की मौतरांची. रातू थाना क्षेत्र के फन कैसल के पास खड़े ट्रक में शुक्रवार की रात 10़ 30 बजे पिकअप वैन ने धक्का मार दिया़ दुर्घटना में पिकअप वैन के चालक की मौत हो गयी़ सूचना मिलते ही रातू पुलिस घटनास्स्थल पर पहुंची और शव को वाहन से निकाल कर रिम्स भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी थी़ समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी़