रांची से कई विमान सेवा बंद, कम हो रही फ्लाइट बढ़ रहा है किराया

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लगातार फ्लाइटों की संख्या कम होती जा रही है. इस कारण यात्रियों के पास विकल्प कम होता जा रहा है. लिहाजा उन्हें अधिक किराया देना पड़ रहा है. पिछले दिनों जेट एयरवेज ने अपनी सेवा रांची से बंद कर दी. इस कारण रांची-कोलकाता की दो फ्लाइट और रांची-दिल्ली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:25 AM
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लगातार फ्लाइटों की संख्या कम होती जा रही है. इस कारण यात्रियों के पास विकल्प कम होता जा रहा है. लिहाजा उन्हें अधिक किराया देना पड़ रहा है. पिछले दिनों जेट एयरवेज ने अपनी सेवा रांची से बंद कर दी. इस कारण रांची-कोलकाता की दो फ्लाइट और रांची-दिल्ली की एक फ्लाइट अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया. वहीं एयर इंडिया का समय बदलने के कारण विमान मुंबई-दिल्ली-रांची अब दिल्ली-रांची ही उड़ान भरता है. अब तक कुल मिला कर तीन महीने के अंदर रांची से उड़ान भरनेवाली चार फ्लाइट बंद हो चुकी है.
लोगों को देना पड़ रहा है अधिक किराया
जेट एयरवेज का विमान सेवा बंद होने के कारण राजधानी रांची से कोलकाता के लिए महज एक फ्लाइट है. कोलकाता के लिए जो टिकट पूर्व में 2500 से 4000 हजार रुपये में मिलता था, वह अब 6000 से 15 हजार रुपये तक में मिल रहा है. लोगों के पास विकल्प नहीं होने के कारण मजबूरी में सफर करना पड़ रहा है.
फ्लाई इजी को नहीं मिली है अनुमति
फ्लाई इजी एयरलाइंस अक्टूबर से रांची में विमान सेवा शुरू करनेवाला था. इसके लिए एयरलाइंस को टर्मिनल बिल्डिंग में जगह भी आवंटित कर दी गयी थी. लेकिन डीजीसीए से अनुमति नहीं मिलने के कारण विमान सेवा शुरू नहीं हो सकी. यह एयरलाइंस रांची-बेंगलुरु के लिए विमान सेवा शुरू करना चाहता है.
क्या कहते हैं एयरपोर्ट निदेशक
एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने कहा कि पिछले दिनों कोलकाता की दो और मुंबई के लिए एक फ्लाइट बंद हुई है. एयरपोर्ट प्रबंधन का प्रयास है लोगों को अधिक से विकल्प मिले. इसके लिए कई एयरलाइंस से बातचीत की जा रही है. फ्लाइट कम होने के बाबत उन्होंने कहा कि ऑफ सीजन में यात्रियों की कम आवाजाही के कारण ऐसी स्थिति हुई है.

Next Article

Exit mobile version