स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही सरकार: सीएम
स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही सरकार: सीएमदिल्ली के प्रगति मैदान में मना झारखंड दिवस समारोहतसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांची नयी दिल्ली प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला(आइआइटीएफ) में शनिवार को झारखंड राज्य दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य मंत्री रघुवर दास ने किया. उन्होंने झारखंड […]
स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही सरकार: सीएमदिल्ली के प्रगति मैदान में मना झारखंड दिवस समारोहतसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांची नयी दिल्ली प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला(आइआइटीएफ) में शनिवार को झारखंड राज्य दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य मंत्री रघुवर दास ने किया. उन्होंने झारखंड मंडप में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया और इसकी सराहना की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मंडप मेक इन इंडिया से मेक इन झारखंड में प्रवेश कर रहा है. सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई नये कदम उठा रही है. इसकी शुरुआत एक लाख 12 हजार लोगों को मुद्रा बैंक से जोड़ कर की गयी है. एलपीजी सब्सिडी योजना में पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ मिल कर एक लाख सिलेंडर उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया है. सीएम ने कहा कि अक्षय ऊर्जा से कोर्ट और कलेक्टरेट को जोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि विकास के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का निर्माण भी सरकार करवा रही है. लोक कलाकारों ने बांधा समांझारखंड दिवस के मौके पर प्रगति मैदान के हंस ध्वनि थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया़ लोक कलाकार मनोज ने वादन, सरिता कच्छप ने कलश नृत्य, मैनुअल सोरेन ने संथाली नृत्य, शंकर नायक ने नागपुरी नृत्य, झिंगरा भगत ने ओरों नृत्य, सुबोध प्रामाणिक ने पाइका नृत्य तथा गंभीर चंदर महतो ने मानभूम छऊ से लोगों का मन मोहा. मौके पर सीएम ने एडवांटेज झारखंड कॉफी टेबल बुक को भी लांच किया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजीव गौबा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव यूपी सिंह, वित्त सह योजना विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, उद्योग निदेशक के रवि कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.