सीएसआर के तहत 10 एकड़ जमीन एचइसी से मांगेगी सरकार
सीएसआर के तहत 10 एकड़ जमीन एचइसी से मांगेगी सरकारवरीय संवाददाता, रांची : राज्य सरकार एचइसी से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी (सीएसआर) के तहत 10 एकड़ जमीन लीज पर देने की मांग करेगी. जमीन का इस्तेमाल कन्वेंशन हॉल बनाने के लिये किया जायेगा. पूर्व में राज्य सरकार ने एचइसी से रवींद्र भवन बनाने के लिये पांच […]
सीएसआर के तहत 10 एकड़ जमीन एचइसी से मांगेगी सरकारवरीय संवाददाता, रांची : राज्य सरकार एचइसी से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी (सीएसआर) के तहत 10 एकड़ जमीन लीज पर देने की मांग करेगी. जमीन का इस्तेमाल कन्वेंशन हॉल बनाने के लिये किया जायेगा. पूर्व में राज्य सरकार ने एचइसी से रवींद्र भवन बनाने के लिये पांच एकड़ जमीन लीज पर देने की मांग की थी. इस पर एचइसी सहमत भी हो गया था. बाद में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कन्वेंशन हॉल का निर्माण कराने का निर्देश दिये. लगभग चार हजार लोगों की क्षमता वाले कन्वेंशन हॉल के लिये पांच एकड़ और जमीन मांगने का फैसला किया गया. टाउन हॉल में बनाया जायेगा रवींद्र भवन एचइसी द्वारा दी जानेवाली पांच एकड़ जमीन पर प्रस्तावित रवींद्र भवन निर्माण की योजना अब जयपाल सिंह स्टेडियम में शिफ्ट की जा रही है. एचइसी में कन्वेंशन हॉल निर्माण की योजना पर काम करने की वजह से प्रस्तावित रवींद्र भवन का स्थान परिवर्तित किया गया है. कला संस्कृति विभाग द्वारा टाउन हॉल में रवींद्र भवन निर्माण की योजना पर काम शुरू किया गया है. प्रस्तावित रवींद्र भवन में कलाकारों को मंच देने के लिये आधारभूत संरचना का निर्माण किया जायेगा.