बिजली फ्रेंचाइजी को लेकर तैयारी में जुटीं कंपनियां

बिजली फ्रेंचाइजी को लेकर तैयारी में जुटीं कंपनियां रांची में सीइएससी और जमशेदपुर में टाटा पावर वरीय संवाददाता, रांची : हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची और जमशेदपुर में बिजली फ्रेंचाइजी लेने की तैयारी में कलकत्ता इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कॉरपोरेशन(सीइएससी) और टाटा पावर जुट गयी हैं. रांची में सीइएससी और जमशेदपुर में टाटा पावर के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:17 PM

बिजली फ्रेंचाइजी को लेकर तैयारी में जुटीं कंपनियां रांची में सीइएससी और जमशेदपुर में टाटा पावर वरीय संवाददाता, रांची : हाइकोर्ट के आदेश के बाद रांची और जमशेदपुर में बिजली फ्रेंचाइजी लेने की तैयारी में कलकत्ता इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कॉरपोरेशन(सीइएससी) और टाटा पावर जुट गयी हैं. रांची में सीइएससी और जमशेदपुर में टाटा पावर के साथ फ्रेंचाइजी के लिए पांच दिसंबर 2012 को एग्रीमेंट हुआ था. फ्रेंचाइजी रद्द करने के फैसले को हाइकोर्ट द्वारा रद्द कर दिये जाने के बाद कंपनियां उत्साहित हैं. सीइएससी के एक अधिकारी ने बताया कि हाइकोर्ट ने जो फैसला किया है. इसका वह सम्मान करते हैं. अभी अॉर्डर की कॉपी नहीं मिली है. वकीलों के माध्यम से हाइकोर्ट के आदेश का अध्ययन किया जायेगा. बिजली वितरण कंपनी जब से कहेगी सीइएससी रांची में बिजली वितरण व्यवस्था संभालने के लिए तैयार है. सीइएससी पहले ही 25 करोड़ से अधिक का निवेश कर चुकी है. कंपनी द्वारा अशोक नगर व क्लब रोड में कार्यालय भी खोला गया है. टाटा पावर के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि जमशेदपुर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था संभालने के लिए कंपनी तैयार है. इसे लेकर काफी निवेश किये जा चुके हैं. वितरण कंपनी की ओर निगाहेंटाटा पावर और सीइएससी की निगाहें अब झारखंड बिजली वितरण निगम के अगले कदम पर है़ वह इस फैसले को चुनौती देगा या नहीं, इसी पर भविष्य निर्भर है. हालांकि ऊर्जा विभाग और वितरण निगम के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल इस फैसले को चुनौती देने के मूड में सरकार नहीं है. वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि कोर्ट के आदेश का सम्मान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version