9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::चान्हो़ बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग दो घंटे जाम

ओके:::चान्हो़ बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग दो घंटे जाम आक्रोश: मूक बधिर युवक की मौत से गुस्साये लोग सड़क पर उतरेघायल अवस्था में सड़क पर मिला पड़ा थाप्राथमिक उपाचर के बाद रिम्स रेफर किया थाआरोप लगाया, दुर्घटना नहीं, हत्या की गयी हैचान्हो. चान्हो के बढ़ैया निवासी मूक बधिर युवक मंतोष महतो के शव के साथ ग्रामीणों ने शनिवार […]

ओके:::चान्हो़ बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग दो घंटे जाम आक्रोश: मूक बधिर युवक की मौत से गुस्साये लोग सड़क पर उतरेघायल अवस्था में सड़क पर मिला पड़ा थाप्राथमिक उपाचर के बाद रिम्स रेफर किया थाआरोप लगाया, दुर्घटना नहीं, हत्या की गयी हैचान्हो. चान्हो के बढ़ैया निवासी मूक बधिर युवक मंतोष महतो के शव के साथ ग्रामीणों ने शनिवार को बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग करीब दो घंटे जाम रखा. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि 18 वर्षीय मंतोष महतो की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गयी है. मामले का खुलासा और हत्या में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये़ बाद में पुलिस के समझाने व प्रशासन की ओर से पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता राशि देने के बाद लोग शांत हुए और जाम अपराह्न करीब छह बजे हटा लिया गया़ घायल अवस्था में मिला था: ज्ञात हो कि शुक्रवार को मांडर के कंजिया के समीप मंतोष महतो सड़क पर घायल अवस्था में मिला था़ प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया था, जहां रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गयी थी़ शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मंतोष का शव गांव लाये जाने के बाद लाेग उग्र हो गये. अपराह्न करीब चार बजे लाेग शव के साथ सड़क पर उतर आये और बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग को बढ़ैया व चोरेया मोड़ के समीप जाम कर नारेबाजी की़ जाम स्थल पर पहुंचे मांडर के थाना प्रभारी राम नारायण सिंह को लोगों ने मांग पत्र सौंपा़इंटर में पढ़ता था़ परिजनों के अनुसार, मंतोष महतो मांडर कॉलेज में इंटर में पढ़ता था और स्केच पेटिंग में उसे महारत हासिल थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मंतोष महतो सुबह करीब आठ बजे साइकिल से काॅलेज जाने के लिए घर से निकला था. घटना के वक्त उसके साथ मौजूद युवक जो उसका सहपाठी है, वह भी मूक बधिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें