बीएसएनएल की सेवा से खफा चेंबर ने मंत्री को भेजा पत्र
बीएसएनएल की सेवा से खफा चेंबर ने मंत्री को भेजा पत्रसंवाददाता, रांची राजधानी में बीएसएनएल की ध्वस्त हुई सेवा से खफा चेंबर अॉफ कॉमर्स ने शनिवार को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भेज कर विरोध जताया है. पत्र में सेवा में अविलंब सुधार करने की मांग की गयी है. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा […]
बीएसएनएल की सेवा से खफा चेंबर ने मंत्री को भेजा पत्रसंवाददाता, रांची राजधानी में बीएसएनएल की ध्वस्त हुई सेवा से खफा चेंबर अॉफ कॉमर्स ने शनिवार को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भेज कर विरोध जताया है. पत्र में सेवा में अविलंब सुधार करने की मांग की गयी है. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा एवं महासचिव विनय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि रांची में बीएसएनएल ध्वस्त होती सेवा को देखने से यह पता चलता है कि किस प्रकार एक विभाग के सभी अधिकारी अपनी जिम्मेवारियों से विमुख हैं. सड़क/नाली निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त तारों को सुधार करने की कोई व्यवस्था विभाग के पास नहीं है. शहर के विभिन्न इलाकों में लगभग दस हजार लैंडलाइन फोन पिछले तीन-चार महीनों से सेवा में नहीं है. ब्राडबैंड सेवा लचर है. विभाग में बार-बार शिकायत करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन के अलावा कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिलता है. अब तो परिस्थिति यह है कि विभागीय पदाधिकारियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है. बीएसएनएल की लचर होती व्यवस्था से प्रदेश के व्यवसायी हतप्रभ हैं, इस आलोक में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की आकांक्षा रखते हैं.