अपर निदेशक खान से कोयला और लोहा का प्रभार वापस लिया गया
अपर निदेशक खान से कोयला और लोहा का प्रभार वापस लिया गयारांची . खान विभाग के अपर निदेशक एसआइ मिंज से कोयला और लोहा खदान के मामलों का प्रभार वापस ले लिया गया है. यह प्रभार संयुक्त निदेशक शंकर सिन्हा को दे दिया गया है. बताया गया कि श्री मिंज जब खान निदेशक के प्रभार […]
अपर निदेशक खान से कोयला और लोहा का प्रभार वापस लिया गयारांची . खान विभाग के अपर निदेशक एसआइ मिंज से कोयला और लोहा खदान के मामलों का प्रभार वापस ले लिया गया है. यह प्रभार संयुक्त निदेशक शंकर सिन्हा को दे दिया गया है. बताया गया कि श्री मिंज जब खान निदेशक के प्रभार में थे, तब उन्हें 21 लौह अयस्क खदानों पर स्पष्ट निर्णय लेने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिये जाने की स्थिति में सरकार द्वारा नाराजगी भी जाहिर की गयी थी. इसके बाद श्री मिंज से यह प्रभार वापस ले लिया गया है.