ओके:::अनगड़ा . गांव-गांव घूम मांग रहे हैं वोट

ओके:::अनगड़ा . गांव-गांव घूम मांग रहे हैं वोटअनगड़ा़ प्रखंड में 28 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है़ प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में जिला परिषद अनगड़ा पश्चिमी के प्रत्याशी रौशनलाल मुंडा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को किया गया़ इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:21 PM

ओके:::अनगड़ा . गांव-गांव घूम मांग रहे हैं वोटअनगड़ा़ प्रखंड में 28 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है़ प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में जिला परिषद अनगड़ा पश्चिमी के प्रत्याशी रौशनलाल मुंडा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को किया गया़ इसके बाद जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इधर, फलेंद्र करमाली ने समर्थकों के साथ चतरा, बोंगईबेड़ा, हेसल, साल्हन व मासु में जनसंपर्क किया. सिरका के पंसस प्रत्याशी शहनाज खातून का महेशपुर में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया़ हेसल मुखिया प्रत्याशी शीला देवी ने शनिवार को समर्थकों के साथ पंचायत क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. लुपुंग के पंसस प्रत्याशी नरेश महतो ने लुपुंग मड़ई के पास, जबकि जिपस प्रत्याशी किशोर मुंडा ने गोंदलीपोखर में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. श्रवण मुंडा एवं जगन लिंडा ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया.