कर्नाटक से हारी झारखंड की महिलाएं

कर्नाटक से हारी झारखंड की महिलाएंसीनियर राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय क्रिकेटखेल संवाददाता, रांचीसीनियर राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कर्नाटक ने झारखंड को पांच विकेट से हराया. बोकारो के बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाये. सलामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 10:09 PM

कर्नाटक से हारी झारखंड की महिलाएंसीनियर राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय क्रिकेटखेल संवाददाता, रांचीसीनियर राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कर्नाटक ने झारखंड को पांच विकेट से हराया. बोकारो के बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज शोभा कुमारी ने 41, कविता रॉय ने 36 व मोनिका ने 14 रन बनाये. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सकी. साहना ने 14 ने रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में कर्नाटक ने 48.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 132 रन बना कर मैच जीत लिया. टीम के लिए रक्षिता ने 44, पुष्पा ने 29, आकांक्षा ने 25 व शुभा ने 12 रन बनाये.असम ने सौराष्ट्र को तीन विकेट से हरायामेकन ग्राउंड में खेले गये मैच में असम ने सौराष्ट्र को तीन विकेट से हराया. सौराष्ट्र की टीम पहले खेलते हुए 38 ओवर में 63 रन बना कर आउट हो गयी. जयश्री जडेजा ने 18 व निराली ने 14 रन बनाये. निरुपमा, उर्मिला व रश्मि ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में असम ने 21.4 ओवर में 67 रन बना कर मैच जीत लिया. ममता व उर्मिला ने 15-15 रन बनाये. मध्यप्रदेश ने यूपी को हरायाजेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के ओवल ग्राउंड में खेले गये मैच में मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश को 55 रनों से हरा कर चार अंक प्राप्त किये. मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 160 रन बनाये. जवाब में उत्तरप्रदेश की टीम 45.4 ओवरों में 105 रन ही बना सकी. मध्यप्रदेश के लिए वर्षा चौधरी ने 60, नेहा ने 29, पल्लवी ने 19 व नुजात परवीन ने 14 रन जोड़े. अपूर्वा, शिवांगनी व जीनत ने दो-दो विकेट लिये. वहीं यूपी की ओर से शशि ने 31, अदिति ने 21 व दीप्ति ने 19 रनों का योगदान किया. ममता शर्मा व रुचिता को तीन-तीन, जबकि निधि को दो विकेट मिला.

Next Article

Exit mobile version