नैतिक शक्षिा से होता है व्यक्तत्वि का विकास : भगवान भाई
नैतिक शिक्षा से होता है व्यक्तित्व का विकास : भगवान भाईरांची़ मानव के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य होता है. इसके लिए मूल्य आधारित शिक्षा की जरूरत है. उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के राजयोगी भगवान भाई ने कही. वे शनिवार को बरियातू स्थित गवर्नमेंट हाइस्कूल में आयोजित […]
नैतिक शिक्षा से होता है व्यक्तित्व का विकास : भगवान भाईरांची़ मानव के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य होता है. इसके लिए मूल्य आधारित शिक्षा की जरूरत है. उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के राजयोगी भगवान भाई ने कही. वे शनिवार को बरियातू स्थित गवर्नमेंट हाइस्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मूल्य शिक्षा ही जीवन को सशक्त, सकारात्मक व स्वस्थ्य बनाता है. मानवीय मूल्यों में गिरावट के कारण समाज में हिंसक प्रवृति बढ़ती जा रही है. मूल्य आधारित जीवन जीने के लिए लोगों को जागरुक करना होगा. विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि जीवन का मूल्य श्रेष्ठ होना चाहिए तथा मानव की शक्तियां सकारात्मक कार्यों में लगनी चाहिए. ब्रह्मकुमारी निर्मला ने नैतिक मूल्यों को मजबूत करने पर बल दिया. इस अवसर पर शिक्षक आदि उपस्थित थे.